गुरुवार, 18 जुलाई 2019

असंक्रामक रोग की रोकथाम हेतु निःशुल्क कैंप आयोजित किया

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ -गुरुवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मुकुन्दगढ़ एनसीडी टीम ने वार्ड नंबर 1 के चेजारों का गेस्ट हाउस में रोगियों की जांच की जिसमें प्रभारी डॉ शिवदान सिंह  फिजियोथैरेपिस्ट डॉबनवारीलाल बाकोलिया व लैब असिस्टेंट जितेंद्र सिंह सहित एनसीडी टिम का गठित कर निःशुल्क असंक्रामक रोग की रोकथाम रोकथाम हेतु कैंप आयोजित किया गया जिसमे 55 मरीजों की जांच की गई तथा साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए .फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. बनवारीलाल बाकोलिया ने बताया कि मुकुंदगढ़ मैं बीपी व शुगर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा इन असंक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए खान पान रहन सहन और सुबह शाम घूमने व नियमित व्यायाम करने से बीपी शुगर पर कंट्रोल किया जा सकता है

Share This