बुधवार, 17 जुलाई 2019

मीजल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

खबर - प्रदीप कुमर सैनी 
दांतारामगढ़ (सीकर)। दांतारामगढ़ पंचायत समिति सभागार में एसडीएम  अशोक रणवां की अध्यक्षता में बुधवार को मीजल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दांतारामगढ़ क्षेत्र के  खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भरत सिंह चौहान, खंड कार्यक्रम प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी, खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा,  सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। 22 सितम्बर 2019 से मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान समस्त राजकीय निजी विद्यालयों में तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रारंभ होगा। एसडीएम ने निर्देशित किया कि 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका का लगाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभान्वित करें। मीजल्स रूबेला टीका रूबेला रोग से बचाने में मदद करता है यह एक वायरस जनित रोग हैं। समुदाय में एक साथ इम्युनिटी विकसित करने के लिए 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकर्मियों द्वारा इम्युनाइज्ड किया जाएगा। एसडीएम ने अपील की है कि चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

Share This