गुरुवार, 18 जुलाई 2019

सरकार भूली वादा, याद दिलाने के लिए बांधी काली पट्टी

खबर - जीतेन्द्र वर्मा 
बूँदी। मदरसा शिक्षा सहयोगी संघर्ष समिति बून्दी की बैठक बीते कल स्थानीय मदरसा गौसिया में जिलाध्यक्ष संजय खान की अध्यक्षता में हुई।
जिसके आधार पर सचिव रफीक मन्सूरी ने बताया कि मदरसा पैराटीचर्स न्युनतम मानदेय 7200 पर शैक्षणिक कार्यों के साथ पोषाहार से लेकर बीएलओ, चुनाव ड्यूटी आदि समस्त कार्य तृतीय श्रेणी शिक्षक के समान कर रहे है। सभी लम्बे समय से अपने नियमितीकरण की माँग को लेकर खासा परेशान है, मौजूदा सरकार ने इन पैराटीचर्स से नियमित करने का वादा किया और भूल गई ।
इसलिए मौजूदा सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिये  बून्दी जिले के तालेडा, के पाटन, इन्द्रगढ़ लाखेरी, नैनवां, हिंडोली ब्लॉक से सभी मदरसा पैराटीचर्स आज़ से मदरसा समय पर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य विरोधस्वरूप काली पट्टी बांधकर कर अन्जाम दे रहे है। 
यह कार्यक्रम 29 जुलाई तक रहेगा, तब तक सरकार मदरसा पैराटीचर्स के हित में फ़ैसला नही करती तो उसके बाद प्रदेश व्यापी आह्वान कर उग्र आन्दोलन होगा।


इसी सन्दर्भ में आज जिलाध्यक्ष संजय खान के नेतृत्व मे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के माध्यम से राजस्थान सरकार को नियमितिकरण हेतु ज्ञापन दिया गया।

Share This