शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

तहसीलदार कहे या शिक्षक पूछा तो कहा की शिक्षक तो जीवन पर्यन्त रहुगा।

नवलगढ़ - नवलगढ़ के तहसीलदार है कपिल कुमार आजकल सरकारी स्कूल के बच्चों को रविवार के दिन पढ़ाई करवा रहे है।  वैसे वो तहसीलदार के पद पर आने से पहले शिक्षक ही थे।  नवलगढ़ में एक नया नवाचार चल रहा है जिसमे ब्लाक की चार स्कूलों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की फाण्डेशन कक्षाएं चल रही है।  ये नवाचार प्रशासन और शिक्षा विभाग का है।  साथ ही इन विद्यार्थियों को पढ़ा रहे है सरकारी स्कूल के शिक्षक लेकिन नवलगढ़ के तहसीलदार कपिल कुमार भी अपनी एक दिन की छुट्टी का मोह त्याग कर बच्चों को पढ़ा रहे है जब हमने उनसे पूछ की आप ऐसे क्यों कर रहे है।  जो उनका सीधा सा जवाब ये था की पहली बात तो हम उनके लिए कर रहे है  जिनकी उनको जरुरत है दूसरा में शिक्षक रहा हूँ  तो शिक्षा देना मेरा धर्म है और में इसे कार्यों के लिए हमेशा तैयार हूँ   और शिक्षक तो जीवन पर्यन्त रहुगा।

Share This