रविवार, 9 फ़रवरी 2020

गहलोत सरकार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल


खबर - प्रशांत गौड़ 
डीआईपीआर आयुक्त बने महेन्द्र सोनी
समित शर्मा बने जयपुर मेट्रो के सीएमडी
परिवहन आयुक्त बने रवि जैन
अजिताभ शर्मा को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसासरण निगम लिमेटेड का जिम्मा
तीन जिला कलक्टर भी  बदले
जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार  ने रविवार को ढाई दर्जन आईएएस अधिकारियों की सूची जारी कर प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल  किया है। गहलोत सरकार ने इसमें कई कम महत्वपूर्ण पदों पर लगे आईएएस अफसरों को अहम प्रशासनिक जिम्मेदारी देते उनके पदभार को बढ़ा दिया है तो कुछ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के परफोरमेंस संतोषजनक नहीं मिलने पर उनका तबादला कर कम महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
सरकार ने इस सूची के जरिए कई मंत्रियों और विधायकों की विभागीय अफसरों से चली आ रही नाराजगी दूर करने की भी कोशिश की है तो फील्ड में रहकर पूर्व अच्छा परफोरमेंस देने वाले अफसरों को फिर अहम विभाग दिया गया है।
 30 आईएएस अधिकारियों की इस सूची में 4 जिलों के कलक्टर बदल दिए गए हैं। वहीं डेपुटेशन से मूल कैडर में आए सुधांश पंत को प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण बनाया गया है जबकि संदीप वर्मा को राजस्व विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रेया गुहा को प्रमुख शासन सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है।कार्मिक विभाग की ओर से जारी इस सूची में झुंझुनूंए जालोरए डूंगरपुर और बूंदी के जिला कलक्टर को बदल दिया गया है। प्रमोटी आईएएस उमरदीन खान को झुंझुनूंए नमृता वर्षनी को डूंगरपुर हिमांशु गुप्ता को जालोर और अंतर सिंह नेहरा को जिला कलक्टर बूंदी लगाया गया है। सरकार ने प्रवीण गुप्ता के वनवास को खत्म उन्हें सदस्य राजस्व मंडल अजमेर से अब आयुक्त विभागीय जांच जयपुर लगाया है। प्रवीण गुप्ता लंबे समय से जयपुर में पोस्टिंग के लिए प्रयास कर रहे थे। आईएएस अधिकारी समित शर्मा पर सीएम ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें जयपुर मेट्रो की जिम्मेदारी दी है।  समित शर्मा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशनए सुरेशचंद्र गुप्ता को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागए गौरव गोयल को निदेशक पेट्रोलियम जयपुर एवं निदेशक खानए वीरेंद्र सिंह बाकांवत को आयुक्त स्कूल शिक्षा और महेंद्र सोनी को आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की जिम्मा सौंपा गया है।

 इन विभागों में लगाया भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को -
 सुधांशु पंत  को प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण विभागए  संदीप वर्मा को प्रमुख शासन सचिव  राजस्व उपनिवेशन सैनिक कल्याण विभाग श्रेया गुप्ता को प्रमुख शासन सचिव कला एवं  संस्कृति विभाग प्रवीण गुप्ता को आयुक्त विभागीय जांच जयपुरए कुंजीलाल मीणा को प्रमुख शासन सचिव खान  एवं पेट्रोलियम विभागए अजिताभ शर्मा को प्रमुख शासन सचिव उर्जा विभाग एवं अध्यक्ष डिस्कॉम एवं अध्यक्ष राजस्थान अक्षय उर्जा निगम जयपुरए दिनेश कुमार   को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसासरण निगम लिमेटेड एराजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग एवं भू जल विभाग राजस्थान जयपुरए नवीन जैन को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुरए नारायण लाल मीणा को संभागीय आयुक्त बीकानेरए नीरज  के पवन को शासन सचिव श्रम रोजगार कौशल एवं उद्यमिता कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई विभाग राजस्थान जयपुरए रवि जैन को शासन सचिव परिवहन विभाग एवं आयुक्त परिवहन विभाग राजस्थानए समित  शर्मा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमेटेड राजस्थानए जयपुर सुरेश चन्द्र गुप्ता को अति आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलो एवं पदेन आयुक्त उपभोक्ता मामलातए जयपुर एवं प्रबंध आयुक्त राजस्थान राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम जयपुर गौरव गोयल को निदेशक पेट्रोलियम जयपुर एवं निदेशक खान एवं भू विज्ञान राजस्थान जयपुरए  वीरेन्द्र सिंह बांकावत को आयुक्त स्कूली शिक्षा एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं विशिष्ट शासन सचिव राजस्थान 
 कुंजबिहारी पांडेय को आयुक्त चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग जयपुर महेन्द्र सोनी को आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान उमरदीन खान को जिला कलक्टर झुझूंनू रश्मि गुप्ता को अतिरिक्त पंजीयक सहकारिता विभाग जयपुरए चित्रा गुप्ता को निदेशक पब्लिक सर्विसेज एवं प्रदेन सयुक्त शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभागए अंतरसिंह  नेहरा जिला कलक्ट्रेट बूंदीए भगवती प्रसाद कलाल सयुक्त शासन खान विभाग राजस्थानए रूणमणि रियायर को सयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ एशयोरेंस ऐजेंनसी राजस्थान जयपुरए हिमांशु गुप्ता को जिला कलक्ट्रर जालोर एआशीष गुप्ता को सचिव राजस्थान लोकसेवा आयोग अजमेर नम्रता वृषनी को जिला कलक्ट्रर डूंगरपुरए गंवाडे प्रदीश केश्वराय को प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमेटेड जयपुरए डॉ  खुशाल यादव को आयुक्त नगर निगम बीकानेर  सौरभ स्वामी को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर लगाया गया है।

Share This