रविवार, 17 मई 2020

देश में जब जब संकट आया संत समाज सहयोग के लिए मजबूती से खड़ा मिला। सांसद नरेंद्र कुमार

खबर - कुलदीप सांखला 
 मुकुंदगढ़। कस्बे के बाईपास रोड पर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव आश्रम समिति की ओर से लोकडाउन में पिछले 50 दिन से चल रही रसोई का विधिवत रूप से रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर श्रद्धा नाथ जी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर आश्रम समिति के अध्यक्ष योगी चेतन नाथ महाराज के सानिध्य में श्री सिद्धेश्वर महादेव आश्रम मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना  योद्धाओं का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ थे। विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा, नवलगढ़ तहसीलदार कपिल उपाध्याय, मुकुंदगढ़ थानाधिकारी रामस्वरूप बराला ,  समाज सेवी कैलाश चोटिया ,विजेंद्र सिंह डोटासरा, पबाना सरपंच, योगेंद्र मिश्रा ,गोकुल आश्रम मंडावा से महंत शीतल दास महाराज अभय नाथ महाराज ,योगी मोहन नाथ महाराज, कार्यक्रम मैं मुकुंदगढ़ नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का शॉल ओढ़ाकर एवं उनको मास्क सैनिटाइजर भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों का भी कोरोना योद्धाओं के रूप में सेवा देने पर  सम्मान किया गया। इसके अलावा मीडिया कर्मियों तथा आश्रम के कार्यकर्ताओं का भी सॉल व दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अतिथियों ने सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि देश में जब जब संकट आया है तब-तब संतों ने एकजुट होकर अपना सहयोग देते हुए एक नई मिसाल रखी तथा वर्तमान में कोरोना महामारी के दौरान भी संत समाज आमजन के साथ जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आकर दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं। वहीं मुकुंदगढ़ कस्बे में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर आश्रम समिति ने पिछले 50 दिनों से खाना बनाकर जरूरतमंदों व असहाय तक पहुंचाया जो काबिले तारीफ है। तथा महंत चेतन नाथ महाराज के सानिध्य में यह कार्य मैं प्रशासन ने भी अपना पूरा सहयोग किया ।श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर आश्रम समिति के अध्यक्ष योगी चेतन महाराज ने कहा है कि भोजन पैकेट वितरण का जो कार्य प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों तक हमने घर-घर पहुंचाने का कार्य किया तथा एक बार इसको विराम दिया जा रहा है। हालांकि जरूरत पड़ी तो फिर से उक्त कार्य को शुरू किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र भोड़कीवाला, राजाराम सुरोलिया, पवन पुजारी भीमसर, कृष्ण चौहान श्रद्धा नाथ कॉलेज गुढ़ा ,देवीदयाल जांगिड़, बहादुर सिंह शेखावत, रामकरण डांगी ,चतर सिंह, रजनीकांत, सुरेंद्र सैन ,पवन योगी, सुनील झाझडिया, महेंद्र दादरवाल, हनुमान, दीपक स्वामी ,सहित गणमान्य जन तथा कार्यकर्ता व भक्तगण मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन योगी मोहन नाथ महाराज ने किया।

Share This