गुरुवार, 16 जुलाई 2020

डी.पी.एस.,डूण्डलोद ने पन्द्रहवीं बार शत-प्रतिशत रिजल्ट देकर रचा इतिहास

(97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर सारिका रही रही टॉपर)
(16 विघार्थियों ने अर्जित किये 95 प्रतिषत से अधिक अंक)
डूण्डलोद। डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद ने सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन द्वारा आयोजित आल इण्डिया सैकेण्डरी स्कूल परीक्षा (कक्षा 10) 2020 में अपने शत प्रतिशत प्रतिशत  आंकडे़ को लगातार पन्द्रहवीं बार बरकरार रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रचा है। ज्ञातव्य है कि विद्यालय की कक्षा 12 का परिणाम भी गयाहरवी बार शत प्रतिशत रहा। 
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन  द्वारा आयोजित सैकेण्डरी स्कूल परीक्षा (कक्षा-10) 2020 में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के 16 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अंचल में कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय की छात्रा सारिका ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थी निकिता ने 96.6 प्रतिशत, स्वास्तिका ने 96.6 प्रतिशत, मानसी ने 96.4 प्रतिशत, अभिजीत ने 96.2 प्रतिशत, आशीष  ने 95.6 प्रतिशत, दक्षित ने 95.6 प्रतिशत, तमन्ना ने 95.6 प्रतिशत, महिमा ने 95.6 प्रतिशत, नमन ने 95.4 प्रतिशत, निशा  ने 95.4 प्रतिशत, ट्वीकल ने 95.2 प्रतिशत, रूचिका चौधरी ने 95.2 प्रतिशत, चारूल ने 95.2 प्रतिशत, ईशा  डांगी ने 95.2 प्रतिशत, व हितेन्द ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन  किया। 
विद्यालय के 71 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 68 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत, 69 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक तथा शेष  विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। स्वाराज शर्मा  , नेहा मुहाल, जय तिओतिया, ईशा  डांगी व नवीन कुल्हरी ने गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त कर अपनी विशेष  प्रतिभा का परिचय दिया। 
इस अवसर पर विद्यालय में हर्ष एवं उल्लास का माहौल रहा। संस्था सचिव बनवारी लाल रणवा, डाइरेक्टर सुल्तान सिंह, प्राचार्य जी.प्रकाश  ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर आर्षीवाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था सचिव बनवारी लाल रणवा ने विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को शुभकामनायें  दी व अभिभावकों द्वारा हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी दिये गये निरन्तर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


Share This