सोमवार, 13 जुलाई 2020

डी.पी.एस. डूण्डलोद ने ग्यारहवी बार शत प्रतिशत रिजल्ट देेकर रचा इतिहास


(96.4 प्रतिशत  अंक हासिल कर हर्षित सान्डिल्य, रवीन्द्र व विजेन्द्र संयुक्त रूप से रहे टॉपर)
( 19 विघार्थियों ने अर्जित किये 90 प्रतिशत से अधिक अंक)
डूण्डलोद, 13 जुलाई। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन द्वारा आयोजित सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2020 में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद ने लगातार ग्याहरवीं बार शत  प्रतिशत परिणाम दिया। सी.बी.एस.ई द्वारा आयोजित सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा 12) 2020 में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के    19 विद्याार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अंचल में कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय के छात्र हर्षित सान्डिल्य पुत्र नवीन कुमार शर्मा , विजेन्द्र सिंह पुत्र करण सिंह रविन्द्र पुत्र किशोर  सिंह 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सांइस विषय में संयुक्त रूप ये विद्यालय में प्रथम रहे वहीं छात्रा निशा  ढ़ाका पुत्री विनोद ढ़ाका ने 96.2 अंक हासिल कर कॉमर्स विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के सात विद्यार्थियांे ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये। आयुष  नैन पुत्र अमरजीत, भरत पुत्र राकेश  कुमार, उज्जवल अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल , विनित फेगेरिया पुत्र परमजीत, अजय कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह, रिन्की कुमारी पुत्री सुभाष, आकृती गौरा पुत्री सुभाष  , मिताली पुत्री मेघराज, सुप्रिया सुइवाल पुत्री अशोक  कुमार सुईवाल, करण जांगीड पुत्र रमेश  कुमार, सोनम ढ़ाका पुत्री महेश  कुमार, अंकित पुत्र महेश  कुमार, अंजु कुमारी पुत्री रामचन्द्र, सिद्धार्थ पुत्र नरेष कुमार व अन्जु पुत्री महीपाल खेदड़ आदि ने 90प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन  किया। विद्यालय के 33 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा शेष  41 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 
इस अवसर पर विद्यालय में हर्ष एवं उल्लास का माहौल रहा। विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित समारोह में प्राचार्य जी. प्रकश  ने कहा कि विद्यालय हमेशा  से ही श्रेष्ठतम परिणाम देने के लिए प्रयासरत रहा है और इसी क्रम में विद्यालय ने हमेशा  की तरह इस बार भी उत्कृष्ट व शत  प्रतिशत परीणाम दिया है। 
संस्था सचिव बनवारी लाल रणवा ने कक्षा बारह में लगातार ग्यारहवंीं बार शत प्रतिशत  व बेहतर परिणाम देने पर विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को बधाई दी व अभिभावकों के निरन्तर सहयोग के लिए धन्यवाद तथा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

Share This