शनिवार, 2 जनवरी 2021

कोविड-19 टीकाकरण पर हुआ ‘‘ ड्राई रन ’’


एडीएम ने लिया  ‘‘ ड्राई रन ’’ का जायजा, टीकाकरण की शुरूआत पूर्व तैयारियों को सजीव चित्रण के माध्यम से की समीक्षा

करौली। कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत से पूर्व वैक्सीनेशन गतिविधियो का ‘‘ ड्राई रन ’’  किया गया एवं  एमसीएचएन विंग में किये गये ‘‘ ड्राई रन ’’ का एडीएम सुदर्शनसिंह तोमर एवं एएसपी प्रकाश चंद ने सूक्ष्मता से अवलोकन किया गौरतलब है कि प्रदेश में चुनिंदा जिलों में किये गये ‘‘ ड्राई रन ’’ का उद्देश्य पूर्वाभ्यास द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन का बेहतर प्रबंधन और तैयारियों की जांच है। 
 
       सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले नवीन चिकित्सालय परिसर एवं सीएचसी परिता में  ‘‘ ड्राई रन ’’ का आयोजित किया गया, जिसमें वैक्सीनेशन की तैयारियों की स्थिति की सूक्ष्मता से जांच की । उन्होंने बताया कि सजीव चित्रण में वैक्सीनेशन हेतू 25-25 लाभार्थीयों का कोविन साॅफ्टवेयर में डाटा इंद्राज किया गया एवं उन्हें वैक्सीनेशन हेतू टीकाकरण स्थान पर आने के संदेश भेजकर लाया गया। लाभार्थी जैसे ही टीकाकरण के लिए प्रवेश द्वार पर पहुंचा ,गार्ड द्वारा प्रेषित संदेश को वैरीफाई कर अंदर प्रवेश दिया, जहां सुविधा की संकेतो द्वारा कोरोना गाईड लाईन की पालनानुसार हाथों को सैनेटाईजर करते हुए मोबाईजर तक लाभार्थी पहुंचेगा, मोबलाईजर द्वारा लाभार्थी को प्रतीक्षाकक्ष की ओर भेजा जाएगा, प्रतीक्षाकक्ष द्वार पर सपोर्ट स्टाफ द्वारा बारी के इंतजार में उसे प्रतिक्षाक़क्ष में रखा जायेगा, जहां कोरोना से बचाव एवं सर्तकता संदेशो को प्रदर्शित बैनर, पोस्टर एवं ओडियो संदेशो के माध्यम से प्रतिक्षारतों तक पहुंचाया जायेगा। प्रतिक्षारतों को आगे टीकाकरण कक्ष में भेजा जायेगा, जहां वैरिफायर द्वारा मोबाईल ओटीपी एवं आईडी द्वारा टीकाकरण डाटा अपलोड कर लाभार्थी को टीकाकर्मी के पास भेजा जायेगा। जहां टीकाकर्मी हाथ सेनेटाईजर पश्चात लाभार्थी को कोविड-19 का टीका लगाकर निगरानी कक्ष में 30 मिनट तक प्रतिकूल प्रभाव प्रबंधन हेतू प्रेरित करेगा। लाभार्थी निगरानी कक्ष में जाकर बैठेगा, जहां निगरानीकर्ता द्वारा प्रतिकूल प्रभाव की स्थितियों की 30 मिनट तक जांच की जायेगी । इस दौरान लाभार्थी कोरोना बचाव सर्तकता को प्रदर्शित कोरोना बचाव संदेशो के माध्यम से समझ लेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल स्थिति से निपटने हेतू एएफआई किट बनाई गई है और एएफआई रूम का निर्माण किया गया है जहां प्रतिकूल प्रभाव दिखते ही उपचार शुरू किया जायेगा। 
   इस दौरान पीएमओ डाॅ. दिनेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ सतीशचंद मीना, डाॅ. आशीष शुक्ला, डीपीएम आशुतोष पांडेय, डीआईईसी लखनसिंह लोधा एवं सीएचसी परिता में ड्राई रन दौरान आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना, डीएनओ रूपसिंह धाकड सहित डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधी व चिकित्साधिकारी मौजूद रहें। 

Share This