सोमवार, 7 जून 2021

वन्यजीवों की सुरक्षा व संरक्षण उद्यमिता को लेकर पोदार कॉलेज नवलगढ में वेबीनार का आयोजन।


नवलगढः
वन्य जीव संरक्षण को लेकर वन विभाग, झुंझुंनू तथा पोदार कॉलेज के सयुंक्त तत्वधान में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह ने की। इस वेबीनार में मुख्य वक्ताओं के रूप में राजेन्द्र कुमार गढा, डॉ अरविन्द माथुर, नाहरगढ बॉयोलॉजीकल पार्क, जयपुर, रोहित गंगवाल, रक्षा संस्थान व डॉ दाउलाल बोहरा ने वन्य जीव संरक्षण, उपचार रेसक्यू, स्नेक हैडलिंग तथा वन्य जीवगणना के बारें में 102  प्रतिभागियों को प्रषिक्षण दिया।कार्यक्रम में पूर्व मुख्य वन सरंक्षण राजस्थान श्री जी वी रेडी तथा डॉ रीना माथुर ने वन्य जीव में हो रहे नवाचारों के बारें में अपने व्याख्यान दिये।कार्यक्रम के वन्यजीवों की गणना में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के तरीकों तथा उनके अनुपयोग  के बारें में बताया गया। प्रतिदिन हो रहे सर्पदंष की जानकारी आ रही है इन्हें रोकने के लिए सुरक्षित  रूप से सर्प को पकडना चाहिए इत्यादि को जानकारियां दी गई।




Share This