रविवार, 25 जुलाई 2021

पोदार कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए रूबीकॉन कंपनी, पुणे द्वारा, 09 दिवसीय नवाचार व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रारम्भ


नवलगढ़
-पोदार कॉलेज के सभी UG व PG के विद्यार्थियों को 23 जुलाई से 31 जुलाई तक 09 दिवसीय Online  Soft Skill Development Programmeकी निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है , जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा एवं उनके भविष्य निर्माण में यह प्रोग्राम सहायक होगा |

यह 09 दिवसीय प्रशिक्षण, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों में वर्क स्किल, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, लक्ष्य निर्धारण तथा विद्यार्थियों में  व्यवसायिक स्तर पर अपने कार्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है | वर्तमान समय में कार्य कुशलता एवं दक्षता की अत्यधिक आवश्यकता है, जिससे स्किल मैनेजमेंट के द्वारा विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है |

कार्यक्रम का आरम्भपोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक, एम. डी. शानभाग तथा पोदार कॉलेज प्राचार्य, डॉ. सत्येन्द्र सिंह व रूबीकॉनकंपनी के चेयर पर्सन दीपिका व्यास, किरण मोरले की ऑनलाइन उपस्थिती मे किया गया |

कार्यक्रम के संचालक डॉ. विनोद सैनी, उप- प्राचार्य के द्वारा छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में साक्षात्कार तथा सामूहिक विचार विमर्श इत्यादि को व्यावहारिक बनाने के लिए अपने सुझाव दिए|


Share This