बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

आरकेआरसी व्यास माहेश्वरी महिला मडंल द्वारा गरबा, भजन व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित


खबर - पंकज पोरवाल 

 गरबा रास में झूमी माहेश्वरी महिलाएं, प्रतियोगिता में विजेताओं को दिया पुरस्कार 

 भीलवाड़ा।  भक्ति, शक्ति, और देवी आराधना की प्रतीक शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में आरकेआरसी माहेष्वरी महिला मडंल द्वारा आरकेआरसी व्यास महेश भवन में अध्यक्ष इंदिरा हेड़ा व सचिव चेतना जागेटिया के मार्गदर्शन में गरबा, भजन व प्रश्नोŸारी कार्यक्रम रखा गया। प्रचार मंत्री सुनीता काबरा ने बताया कि इस अवसर पर सभी महिलाएं पारंपरिक सुंदर गरबा ड्रेस में सज-धज कर माता के दरबार में आई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ गणेश वंदना से हुई। निर्णायक-गण ललिता राठी व सरिता झंवर का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। चेतना जागेटिया ने बताया कि महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर भजन कीर्तन और डांडिया नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना की। पारंपरिक परिधान पहनकर डांडिया नृत्य पेश किया। भजन गायिका के भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। गरबा के रंगारंग कार्यक्रम में सभी आनंद पूर्वक झूम उठे। कार्यक्रम संयोजिकाओ सुनीता मूंदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस अप, बेस्ट स्टेप, व प्रश्नोŸारी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मंडल की लाड़ लढा, वन्दना नुवाल, सुनीता नराणीवाल, सीमा बिड़ला, रेणु समदानी, मधु बिड़ला, विनीता नवाल, सुमन भंडारी, रंजना बिड़ला, सुमन दरगड, सुचिता कोगटा, सुमित्रा दरगड, शिखा समदानी, दीपशिखा, प्रिया कोठारी सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी।         


Share This