शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

नवलगढ़ में प्रशासन गांवों के संग अभियान का विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया शुभारंभ



 नवलगढ़
-विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा- "गांव-ढाणी में बैठे अंतिम व्यक्ति का संपूर्ण विकास ही प्रमुख ध्येय"

"आमजन की हिस्सेदारी से विकास की गति दोगुनी हो जाती है " "पिछले सवा दशक में नवलगढ़ के विकास को तेजी से बढ़ाया" "भोजनगर से बावड़ी होते हुए उदयपुरवाटी नगरपालिका सीमा तक बनेगी सड़क" "10.50लाख की लागत से जल्द होगा ओपन जिम व रनिंग ट्रैक का निर्माण" "आपसी झगड़े निपटाएं आमजन, ताकि आपसी सौहार्द हो कायम" 

इससे पहले विधायक डॉ. शर्मा ने हीरामल जी के मंदिर में लगाई धोक 

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, पंसस बाबूलाल शर्मा व सरपंच महेंद्र सैनी ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर किया अतिथियों का अभिनंदन

समर्थकों ने डीजे के साथ निकाली बाइक रैली 

कार्यक्रम में एसडीओ सुमन सोनल, प्रधान दिनेश सुंंडा, पूर्व सरपंच राजेश देवी, जिपस धनपतसिंह, बजरंगलाल, सीबीईओ अशोक शर्मा, बीसीएमओ डाॅ. गोपीचंद जाखड़, पशुपालन नोडल अधिकारी डॉ. राजेश यादव, अपिलसिंह शेखावत, मदनसिंह बारवा, एसीबीईओ जयसिंह, गौरीशंकर सैनी, शंकरलाल सैनी, फूलचंद समेत जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण व सरपंचगण काफी संख्या में गणमान्यजन और विभिन्‍न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

विधायक डॉ. राजकुमार ने सुनीं जनसमस्याएं, मौके पर ही निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


Share This