सोमवार, 8 नवंबर 2021

जब अतीत की सुखद यादें सामने आती है तो जिंदगी में पुनः उत्साह आ जाता है लेकिन - राजेंद्र आनंद शर्मा


जयपुर
--तारीख  16 दिसंबर 1994 ,वार ,शुक्रवार स्थान मानसरोवर स्टेडियम  जहाँ पूर्व केंद्रीय मंत्री व्  उद्योगपति कमला मोरारका द्वारा संचालित गेनन डंकरले कंपनी द्वारा गेनन डंकरले ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी ।जहाँ  के एल सैनी एकादश ने लक्ष्मण सिंह एकादश को 62 रन से हराया था  । आज  स्वर्गीय कमल मोरारका जी हमारे बीच में नहीं है । लेकिन जब कभी उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों  की ख़बरों की कटिंग सामने आती है तो एक सुखद अहसास होता है। राजस्थान पत्रिका अख़बार के जयपुर संस्करण में छपी एक खबर की कटिंग एक पुरानी खबर ने  ये  सुखद अहसास करवाया की वो भी क्या दिन थे। काश वो दिन लोट आएं।   जयपुर के प्रतियोगिता के फाइनल में   मोरारका ऑर्गेनिक फूड्स लिमिटेड के डायरेक्टर राजेंद्र आनंद शर्मा ने उनको पुरुस्कार वितरित किए थे। साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गगन खोड़ा , श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक अनिल परमार, श्रेष्ठ गेंदबाज अजय व्यास व्  मैन ऑफ द फाइनल राहुल कांवट को भी पुरुस्कृत किया गया । राजेंद्र आनंद शर्मा बताते है कि स्वर्गीय मोरारका जी का क्रिकेट प्रेम किसी से छुपा नहीं था । शर्मा जी कहते है की जब अतीत की सुखद यादें सामने आती है तो जिंदगी में पुनः उत्साह आ जाता है लेकिन आज मोरारका जी हमारे बीच में नहीं है ये टीस हमेशा दिल में रहेगी की परमात्मा ने उन्हें क्यों जल्द बुला लिया।  काश वो हमारे बीच में आज भी होते।  लेकिन फिर भी मोरारका जी धर्मपत्नी भारती मोरारका उनके सपनो को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 


Share This