शनिवार, 25 दिसंबर 2021

गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ में हुई "द विजडम वर्कशॉप" का आयोजन । युवाओं और बच्चों को सिखाई जीवन निर्माण की कई सीख।


नवलगढ़ - शांतिकुंज हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं में तार्किक बौद्धिक ,क्षमता बढ़ाने, शारीरिक व मानसिक विकास ,आत्मविश्वास व व्यक्तित्व निखार, आध्यात्मिक जागरूकता  को बढ़ावा , विचारों का शुद्धिकरण करने,  निर्णय लेने में शीघ्रता तथा  नेतृत्व क्षमता ,रचनात्मक सोच का विकास करने के लिए गायत्री विद्यापीठ प्रांगण में गायत्री परिवार द्वारा  आज  " द विजडम  वर्कशॉप "का आयोजन किया गया । आयोजक प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्रीय प्रतिनिधि प्रखर वक्ता, विचारक, लेखक, चिंतक श्री वीरेश्वर उपाध्याय  मुख्य वक्ता थे तथा प्रक्षिक्षक प्रो. राम सिंह राठौड़ थे।

नगरपालिका वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया,मेनेजर ओमप्रकाश ढाका, एडवोकेट कल्याण सिंह शेखावत, प्रिंसिपल उम्मेद सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि रहे।  शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्रीय प्रतिनिधि वीरेश्वर उपाध्याय ने उपस्थित युवाओं एवं बच्चों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति अपने मनुष्य का निर्माता आप स्वयं है इसलिए अच्छे कर्म करने से  व्यक्ति महान बन जाता है । व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण के सूत्र बताते हुए समय संयम ,विचार संयम ,इंद्रिय संयम, अर्थ संयम की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने, व्यक्तित्व निखार करने, आध्यात्मिक जागरण हेतु ,विचारों की शुद्धिकरण ,नेतृत्व क्षमता एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के लिए भी जीवन जीने के सफल सूत्र बताए। इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं से कई प्रतियोगिता करवाई तथा छात्र छात्राओं के अध्यात्म शिक्षा  स्वाबलंबन, अर्थशास्त्र, सामाजिक, राजनीतिक वैचारिक क्षेत्र के प्रश्नों का सटीक रूप से जवाब दिया और तरह-तरह के क्रियाकलापों से छात्र-छात्राओं की एक्टिविटी सिखाकर उन्हें मानव से महामानव बनने की प्रक्रिया का भी विस्तार से उल्लेख किया।

केंद्रीय प्रतिनिधि वीरेश्वर उपाध्याय ,प्रशिक्षक श्री राम सिंह राठौड़ ने छात्र-छात्राओं में संस्कारित संस्कार के बीजारोपण, शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता, व्यक्तित्व विकास ,आत्मविश्वास में वृद्धि ,जप ध्यान के बारे में खेल खेल में ही प्रशिक्षण दे दिया। छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से वितरण किया गया। तुलसी पूजन किया गया।

आए हुए अतिथियों का अकाउंट्स ऑफीसर मोहनलाल असवाल, केसरदेव दायमा, सांवरमल दायमा, शंकरलाल ,विनोद कुमार दायमा, मुरली मनोहर चोपदार,कमल किशोर पवार ,मुरारीलाल इंदौरिया ,बाबू लाल सैनी विकेश कुमार, संदीप कुमार अध्यापक, राधेश्याम सांखला, चंदगीराम सांखला, ने अतिथियों का माला पहनाकर साफा और शॉल उठाकर अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

 इस अवसर पर व्यवस्थापिका संतोष दायमा , जया दायमा,वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा,संदीप दायमा, यश दायमा,अनुज विशाखा, व्याख्याता रणवीर सिंह राव ,गायत्री परिवार युवा के संयोजक कैलाश सैनी महिला प्रकोष्ठ के संयोजक संगीता पायल, रतन लाल सैनी, सुनील सैनी ,विजय कुमार दायमा ,ओमप्रकाश सैनी ,ललित सैनी ,मनीष मील ,बजरंग लाल ,शीलू चौधरी, पूनम सैनी,सपना सैनी ,एकता सैनी ,ज्योति सहित कई कार्यकर्ता और गायत्री परिजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता विजय कुमार दायमा ने किया।


Share This