सोमवार, 4 सितंबर 2017

किशोरपुरा के ग्रामीणों ने किया जीएसएस पर धरना प्रदर्शन

खबर - विकास कनवा

किशोरपुरा जुड़ेगा सिटी लाइन से रंग लाया आंदोलन
आंदोलन के बाद हरकत में आया बिजली विभाग
उदयपुरवाटी.। मोरिंडा घाटी चंवरा पावर हाउस पर सोमवार को किशोरपुरा के ग्रामीणों ने युवा नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में बिजली की आवश्यकता को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नेपाल काठमांडू के संत फेरनदास महाराज लेकिन इस मौके पर सुरेश मीणा किशोरपुरा में आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि किशोरपुरा में आज महा से बिजली गुल रहती आ रही है उनका कहना था कि विद्युत विभाग हमारे गांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है उन्होंने कहा है कि 4 वर्ष के बाद भी किशोरपुरा के तेल लाइन से नहीं जोड़ा धरना प्रदर्शन के करीब 3 घंटे बाद प्रशासन के पता चला तो विद्युत विभाग की आई एम मनफूल वर्मा जयंत हरिराम सैनी में विद्युत टीम प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंची जहां ग्रामीण मीणा के नेतृत्व में करीब 1 घंटे से विभिन्न मांगों पर खड़े रहने अतंत सुरेश मीणा के नेतृत्व में समझोता वार्ता हुई। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि प्रभुदयाल ,हजारी लाल गुडा, भीमा राम मेघवाल ,सांवरमल,रामजीलाल, विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहकर वह मांगों पर सहमति बनी एक माह में सीटी लाइन पर जोड दिया जाएगा किशोरपुरा को, जिस डीपी पर लोड है उनके पास अन्य डीपी रखी जाएगी मीटर रीडिंग में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।किशोपुरा के ग्रामीण सहमति पर  राजी होकर धरने को समाप्त कर दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों में सरपंच प्रतिनिधि शिम्भू दयाल सेनी , भीखाराम मेघवाल, राजेश खटाना, नरपत सिंह शेखावत, केसरदेव सैनी, सांवरमल सैनी, बाबू राम सैनी,सुरेश सैनी, बाबूलाल मेघवाल, सुमेर सैनी, मनीष मीणा, गिरधारी लाल सैनी, मोहन लाल, लक्ष्मीचंद सैन, चोखाराम,रामोतार कुमावत, भोलाराम मीणा ,हजारीलाल गुड़ा, बाबू राम सिंह ,लक्खा राम मेघवाल, राजकुमार ,राधेश्याम कुमावत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे

Share This