शनिवार, 17 मार्च 2018

भार्गव समाज ने व्यापारियों के प्रति विरोध जताकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

खबर - अरुण मूंड 
दीनदयाल चौक विवादित मामले में गिरफ्तार लोगों को रिहाई की की है मांग
झुंझनूं । भार्गव समाज ने आज एक विरोध रैली का आयोजन किया झुंझुनू के दीनदयाल चौक के पास सभी भार्गव समाज के लोग एकत्रित होकर दीनदयाल चौक से एक विरोध रैली का आयोजन कर कलेक्ट्रेट तक उस रैली को पहुंचा कर अपना विरोध दर्ज करवाया और भार्गव समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को 2 दिन पहले दीन दयाल चौक में हुए विवाद के मामले को लेकर एक ज्ञापन सौंपकर अपने समाज के गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग भी की है गौरतलब है कि 2 दिन पहले दीनदयाल चौक पर नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे निर्माण में हुए आपसी झगड़े को लेकर व्यापारी और भार्गव समाज के बीच तनातनी चल रही है और व्यापारियों के दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने भार्गव समाज के कुछ लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जिनकी की रिहाई की मांग को लेकर ही आज भार्गव समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है भार्गव समाज के लोगों का कहना है कि वर्षों से दीनदयाल चौक उनके समाज के पास ही अधिस्वीकृत है और समाज के ही काम में लिया जाता है मगर कुछ सालों से दीनदयाल के आस-पास के व्यापारी अपने वाहनों की पार्किंग के लिए उस चौक का इस्तेमाल कर रहे थे और अब उस चौक में चारदीवारी के निर्माण को लेकर व्यापारियों ने  विरोध कराकर भार्गव समाज के साथ मारपीट की जिसको लेकर व्यापारियों ने भी जिला कलेक्टर को कल ज्ञापन दिया था

Share This