शनिवार, 17 मार्च 2018

सिंघाना में विप्र समाज का हुआ सम्मेलन,समाज को एकजुट होने की जरूरत- शिवदयाल शर्मा

खबर -  हर्ष स्वामी 
सिंघाना. आज के समय में ब्राह्मण समाज वर्गों में बंटकर कमजोर होता जा रहा है समाज को एकजुट होने की जरूरत है यह बात शनिवार को कस्बे के चक्रपाणी अस्पताल में आयोजित विप्र समेलन के दौरान मुय अतिथि देवस्थान विभाग के चेयरमैन शिवदयाल शर्मा ने कही। समारोह की अध्यक्षता कैलाश शर्मा ने की। आयोजक डॉ. नरेन्द्र शर्मा, बीजू पांडे, नरेश तातीजा व समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि को भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि आज के समय में आरक्षण के चलते प्रतिभाओं का दमन हो रहा है, कोई भी सरकार अपने राजनीतिक सुख के चलते आरक्षण जैसे गंभीर मुद्दे पर बोलने से डरती है। इस मौके पर कैलाश पांडे, राजकुमार शर्मा, योगेश शर्मा, रामधारी शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सीयाराम शर्मा, नरेश, पत्रकार सुभाष शर्मा, संतोष रोजडा, पुनित, जयप्रकाश जसरापुर  सहित समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। 

Share This