नवलगढ़ -देवीपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आज निवार्णो की ढाणी में हीरामल जी के देवस्थान पर भाजपा नेता रवि सैनी का नागरिक अभिनन्दन किया। रवि सैनी के प्रयासों से चन्दाको की ढाणी से निवार्णो की ढाणी तक सड़क स्वीकृती व कार्य आदेश जारी होने के उपलक्ष्य में आज ग्रामीणों ने भाजपा नेता रवि सैनी का अभिनन्दन किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये रवि सैनी कहा कि भाजपा सरकार में रिर्कोड तोड़ विकास कार्य हुये है, नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ सड़को का जाल बिछा है। भाजपा सरकार हर आम आदमी व ग्रामीणों की हितेषी है, फसल ऋण माफी किसानों के लिये वरदान साबित हुई है। वही ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं योजनाओं का लाभ लेनें की बात कही। इस अवसर पर कालूराम पोषवाल, झाबरमल पोषवाल, लक्ष्मण सिंह, कल्याण सिंह, बीरबल खटाना,पोकरमल कोहली, श्रवण कोहली, सार्दुल सिंह, महिपाल सिंह शेखावत, नरेन्द्र सिंह शेखावत, संदीप पीलानियां, जितेन्द्र पीलानियां, शिवकरण पीलानियां, रणजीत खटाना, विक्रम सिंह, संदीप खटाना सहित सैकड़ो ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News