खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बें के वार्ड न.12 के स्वामी रूपदास मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले सातवें गणपती महोत्सव के लिए माँ राज राजेश्वरी सेवक मं डल के पदाधिकारियों व वार्डवासियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महंत क्रांतिदास महाराज ने की। बैठक में सदस्यों व पदाधिकारियों ने गणपती महोत्सव के अयोजन व उसकी तैयारियो के लेकर चर्चा की। मंडल के सदस्यों ने बताया की सात दिवसीय गणपती महोत्सव 13 सितंबर को मूर्ती स्थापना के साथ प्रारंभ होगा। सात दिनों तक होने वाले इस आयोजन में सुबह शाम महाआरती होगी। इसके साथ साथ विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के चार चाँद लगाएंगे। बैठक के दौरान लीलाधर छापड़िया ,प्रमोद चौहान ,संतोष शिवानीवाल ,गोपीराम सैनी ,पवन शर्मा ,महेश सैन ,राजपाल काजला ,राजेश जांगिड़ , नरेश शर्मा ,राजकुमार सैन ,प्रशांत चौमाल ,आनंद शर्मा ,श्यामसुंदर शर्मा ,भूरा सैन ,मनोज बिजनेवाला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।