खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । राजकीय सीनियर विद्यालय दांता के खेल मैदान विवाद को लेकर उसे बचाने के लिए मंगलवार को दांता कस्बे में रैली निकालकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। रैली सुबह 10 बजे दांता के चौपड़ बाजार से रवाना होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान तक पहुंचेगी। इसके बाद बसों व निजी वाहनों द्वारा दांतारामगढ़ पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी प तहसीलदार को ज्ञापन दिया जाएगा। रैली में दांता कस्बे की निजी व सरकारी स्कूलों के सभी छात्र भी शामिल होंगे।
