Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गलती निगम की, भुगतो आप !

खबर - प्रशांत गौड़ 
-घर के पास जमा पानी नहीं हटाया तो भुगतना होगा अर्थदण्ड
जयपुर । बीमारियों को लेकर शहर के विभाग कितना संजीदा है इसका अंदाजा जयपुर नगर निगम के नए आदेश से सामने आ रहा है । घर के बाहर और आसपास पानी जमा होने पर अब उन लोगों के खिलाफ अर्थदण्ड की कार्रवाई होगी चाऐ इसका जिम्मेदार ठेकेदार की लापरवाही क्यों  न रही हो। दरअसल जयपुर नगर निगम घर के बाहर पानी जमा होने पर इसकी जिम्मेदारी लोगों पर डाल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी मलेरिया डाण्सोनिया अग्रवाल ने बताया कि अभियान के  नगर निगम ने लोगों  को बताया  है कि वे अपने घर. आॅफिस या दुकान के आस.पास के परिसर में पानी जमा न होने देंए ऐसे जमा पानी में लार्वा पाये जाने पर उनके विरूद्व 500 रूपये के अर्थदण्ड आरोपण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में नगर निगम द्वारा गठित टीमों ने 45 व्यक्तियों के विरूद्ध अर्थदण्ड की कार्रवाई की है। जयपुर में अभी तक सडकों का लेवल सही नहीं है।  शहर में आधे से ज्यादा इलाकों में नालिया नहीं बिछी या फिर सडक निर्माण या भवन निर्माण में दबा दी गई है।  शहर की सीवरेज लाइन चैक है ऐसे में बरसात पानी की निकासी कहां हो यह लोगों के भी समझ के परे  है।  इस आदेश को कांग्रेसी नेताओं ने तुगलकी करार दिया